Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 :- प्रधनमंत्री उज्ज्वला योजना २.० अंतर्गर्त १ करोड महिलाओको फ्री मे मिलेगा गेस कनेक्शन

આ લેખને ગુજરાતીમાં જોવા માટે અહિયાં ક્લિક કરો

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शरुआत

            प्रधानमत्री उज्जवला योजना (PMUY) 1 मई, 2016 को उत्तरप्रदेश के बालिया जिल्ले मे प्रधनमत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शरु की गई थी। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का उदेश्य महिलाओ ओर बच्चो के स्वास्थय को स्वच्छ ओर खाना पकाने के ईंधण (LPG) प्रदान करके सुरक्षित रखना है, ताकी उन्होने धुए वाली रसोई मे अपने स्वास्थय से समझोता न करना पडे या जलाऊ लकडी इकट्ठा करने के लिए असुरक्षित क्षेत्रो मे भटकना न पडे। इस योजना के अंतर्गर्त बी.पी.एल. परिवार को 5 करोड एल.पी.जी. कनेक्शन प्रदान किए थे।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजाना 2.0

            प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 (PMUY) की शरुआत 10 अगस्त, 2021 को उत्तरप्रदेश के महोबा जिल्ले मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विडियो कॉन्फोसिंग के माध्यम से की गए है। उत्तरप्रदेश के महोबा जिल्ले मे 1 हजार महिलाओ को नए एल.पी.जी. कनेक्शन देकर योजना की शरुआत की गई। इस योजना अंतर्गर्त वर्ष 2021-22 मे 1 करोड महिलाओ को नए एल.पी.जी. कनेक्शन दिए जाएंगे। विडियो कॉन्फ्रेंसिंग मे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य और दिनेश शर्मा भि सामिल थै।



अधिक जानकारीके लिए विडियो देखे: 

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 :- Click here

Indian Gas Online Apply :- Click here

Bharat Gas Online Apply :- Click here

HP Gas Online Apply :-


आवश्यक दस्तावेज:

  1. आवेदक का आधार कार्ड पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण के रूप में यदि आवेदक उसी पते पर निवास कर रहा है जैसा कि आधार में उल्लेख किया गया है (असम और मेघालय के लिए अनिवार्य नहीं)|
  2. जिस राज्य से आवेदन किया जा रहा है/अन्य राज्य सरकार द्वारा जारी राशन कार्ड। अनुलग्नक (प्रवासी आवेदकों के लिए) के अनुसार पारिवारिक संरचना/स्व-घोषणा प्रमाणित करने वाला दस्तावेज़|
  3. 18 के उपर के आवेदक के परिवार के सभी सदस्यो के लिए आधारकार्ड।
  4. बैंक खाता संख्या और IFSC
  5. परिवार की स्थिति का समर्थन करने के लिए अनुपूरक केवाईसी।


योजना का लाभ किसे मिलेंगा

निम्नलिखित में से किसी भी श्रेणी से संबंधित वयस्क महिला।

  1. अनुसूचित जाति परिवार
  2. अनुसूचित जनजाति परिवार
  3. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)
  4. सर्वाधिक पिछड़ा वर्ग
  5. अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई)
  6. चाय और पूर्व- चाय बागान जनजातियाँ
  7. वनवासी
  8. द्वीपों और नदी द्वीपों में रहने वाले लोग
  9. एसईसीसी परिवार (एएचएल टिन)
  10. 14 सूत्री घोषणा के अनुसार गरीब परिवार
  11. आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  12. एक ही घर में कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।

ओनलाइन फोर्म भरने के लिये लिंक पर क्लिक किजिए:- 

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 :- click here
Indian Gas :-click here
Bharat Gas :- click here
HP Gas :-click here

આ લેખને ગુજરાતીમાં જોવા માટે અહિયાં ક્લિક કરો

हमारी युट्युब चेनल

Mahesh Ghadiya :- Click here
Online Work Solution :- Click here
                      SHARE

                      Milan Tomic

                      Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

                      • Image
                        Blogger Comment
                        Facebook Comment

                      0 टिप्पणियाँ:

                      एक टिप्पणी भेजें